बिना पंजीकरण के हजारों लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

आगरा। स्वास्थ्य विभाग तीन अगस्त (मंगलवार) को टीका उत्सव मनाने जा रहा है। शासन की ओर से इस दिन 60 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला है। बिना पूर्व पंजीकरण वाले लोग भी टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए अतिरिक्त 60 हजार डोज स्वास्थ्य विभाग को मिल चुके हैं। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण तेज किया जा रहा है। पूरे जिले में तीन अगस्त को 345 बूथों पर टीकाकरण होगा। देहात के 15 ब्लॉक में 20-20 कलस्टर बनाए गए हैं। इसके लिए चिकित्सकीय टीम भी बना दी है। 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण होगा। मौके पर ही लोगों का पंजीकरण कराते हुए टीका लगाया जाएगा। जिन लोगोें ने पहले से पंजीकरण करा रखा है, उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। सोमवार और मंगलवार के लिए स्लॉट खोल दिए हैं, जो पांच घंटे में ही फुल हो गए हैं। सोमवार को 62 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण कराने में पुरूष आगे हैं। अभी तक ताजनगरी में 1191707 का टीकाकरण हो चुका है। इसमें पुरूषों की संख्या 689491 है और 502216 महिलाएं टीका लगवा चुकी हैं। 1003950 लोगों को पहला डोज लगा है और 187757 लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *