लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग तीन अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा। इसमें 75 हजार लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि अभी रोजाना 15 से 20 हजार लोगों को वैक्सीन लग रही है। तीन अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 75 हजार के टीकाकरण की तैयारी है। इसमें लगभग आठ हजार को कोवॉक्सिन, जबकि 67 हजार को कोविशील्ड लगेगी। रविवार को भी स्लॉट भी खोला जाएगा। कैंप सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें मौके पर पंजीकरण होगा। डॉ. एमके सिंह ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर बाजार में भी कैंप लगाए जाएंगे। वहीं महाराज अग्रसेन कॉलेज, राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास मीरा मैरिज हॉल, शक्ति क्रॉसिंग के निकट, उतरेठिया बाजार, राजेंद्र नगर स्थित रानीगंज पांडेयगंज बाजार, लॉटूश रोड इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, गोमतीनगर एल्डिको पुलिस चौकी के पास भी कैंप लगेगा।