वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हाथीबाजार को गोद लेने के कदम के बाद अब जनप्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेना शुरू कर दिया है। इस पहल से न केवल जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार होगा, बल्कि बेड बढ़ाए जाने, जांच, इलाज सहित अन्य सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी। अगस्त-सितंबर तक संभावित तीसरी लहर के आने से पहले मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेने का आह्वान किया था। इस क्रम कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पीएचसी चिरईगांव को गोद लेने का निर्णय लिया है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि विधायक अवधेश सिंह भी पिंडरा में स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेंगे। इसके अलावा कैंट विधायक पीएचसी सौरभ श्रीवास्तव ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र माधोपुर, भेलूपुर, बजरडीहा और महेश चंद श्रीवास्तव ने मंडुवाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने का निर्णय लिया है। जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लिया जा रहा है। यहां जरूरत के हिसाब से संसाधनों का मूल्यांकन भी विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है। तीसरी लहर से पहले सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।