गाजीपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजा शुक्रवार को घोषित हुआ। होनहार विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। नगर के अष्टभुजी कालोनी निवासी डा. राजीव राय के पुत्र और शाह पब्लिक स्कूल के साथ छात्र दिव्यांश राय ने परीक्षा में 95.60 अंक पाकर स्कूल के साथ ही अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। दिव्यांश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया।