वाराणसी। टेकारी व समाधगंज के पास ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण कार्य के चलते बुधवार को सिकरारा उपकेंद्र पर पांच घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उप खंड अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि मछलीशहर क्षेत्र के सगरे गांव में बन रहे 440 केवी विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य के चलते टेकारी व समाधगंज बाजार में जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर क्रासिंग का निर्माण कार्य दिन में 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस लिए बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।