लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में नए सत्र 2021-22 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रवेश आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकेंगे। कोविड संक्रमण के कारण इस बार भी सामान्य व व्यवसायिक कोर्सों में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। जबकि बीटेक में प्रवेश जेईई और डीएड में आरसीआई की मेरिट से होगा। प्रवेश समन्वयक प्रो. आरके श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश आवेदन ऑनलाइन शुरू हो गए हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक होंगे। प्रोफेशनल कोर्सों में आवेदन शुल्क क्रमश: सामान्य व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 1000 व 500 और सामान्य कोर्सों के लिए 600 व 300 है। 300 रूपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन 27 जुलाई तक होंगे। उन्होंने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह में तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण और आगामी आशंकाओं को देखते हुए इस बार भी मेरिट से सामान्य व प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश करने का निर्णय लिया गया है। मेरिट और काउंसिलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। विद्यार्थी किसी भी जानकारी के लिए नियमित वेबसाइट देखते रहें। उन्होंने बताया कि संबद्ध कॉलेजों के भी आवेदन विश्वविद्यालय में ही होंगे। इसके बाद विद्यार्थियों का एलॉटमेंट कॉलेजों को किया जाएगा।