गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थानाध्यक्ष सादात थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मकदूमपुर बाजार नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान 01 बोलेरो व 01 बाइक व 45 पेटी अपमिश्रित शराब के साथ 04 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार को सादात पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ताें में किशन देव यादव पुत्र स्व0 कल्पनाथ यादव ग्राम बोझवापुर थाना सैदपुर, फूलबदन पुत्र धरमू राम ग्राम मोकलपुर डिहवा थाना मेहनाजपुर, सोनू कुमार पुत्र केशव राम ग्राम लालमऊवन थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, सोनू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम ककरही थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सोनू यादव की जामा तलाशी से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम, थानाध्यक्ष रामआसरे राय थाना सादात, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव, हे0का0 रामभवन यादव, हे0का0 विनय यादव, हे0का0 रामप्रताप, हे0का0 भाईलाल, हे0का0 संजय रजावत स्वाट टीम, का0 आशुतोष, का0 विकास श्रीवास्तव व का0 दिनेश यादव स्वाट टीम, हे0का0 अशोक यादव, का0 अतुल कुमार सिंह, का0 जयन्त सिंह, का0 महेन्द्र यादव का0 सतीश कुमार, का0 आयुष कुमार, का0 चालक प्रशान्त कुमार थाना सादात उपस्थित रहे।