अमरोहा। गजरौला पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक गजरौला और दूसरा हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेशवर का निवासी है। दोनों आरोपी नकली चाबी का इस्तेमाल कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। बुधवार की दोपहर सीओ धनौरा सतेंद्र सिंह ने थाना गजरौला में प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार की रात दस बजे थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तिगरी रोड पर कुमराला-पखरौला तिराहे से दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों ने अपने नाम अनस निवासी आदेश नगर कस्बा एवं थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ व गजरौला के मायापुरी निवासी अहसान सैफी बताए। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पक्का पुल कृपानाथपुर रोड स्थित गोदाम से बरामद किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बाइकों को दिल्ली, मुरादाबाद के मझोला व बिलारी थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया। एक बाइक हाल में ही चोरी करने की बात कही। बताया कि चोरी की गई बाइक को बछरायूं बेचने जा रहे थे। नहीं बिकी तो वापस आ रहे थे। बकौल पुलिस क्षेत्राधिकारी दोनों ने बताया कि वह नकली चाबी फिट कर बाइक चोरी करते थे। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चालान किया जा रहा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी शरद मलिक, दरोगा कमल सिंह, कृपाल सिंह, सिपाही मोहित कुमार व कृष्णवीर शामिल थे।