पुलिस ने तमंचा के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आरीपुर चट्टी के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास दो तमंचा, कारतूस के साथ ही नकदी, मोबाइल बरामद किया। अभियुक्तों का चालान कर दिया। नोनहरा थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर सुबह करीब नौ बजे क्षेत्र के आरीपुर चट्टी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिया। करीब आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, वाहन घुमाकर भागना चाहे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने घेरेबंदी कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर थाना क्षेत्र के विशुनपुर दत्ता निवासी चंदन शर्मा के पास से 22 बोर का तमंचा और दो कारतूस, 360 नकदी तथा जंगीपुर थाना क्षेत्र बाबूरायपुर निवासी दीपक सिंह यादव के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस, एक मोबाइल, 110 रुपया नकदी सहित बाइक बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक हैदर अली मंसूरी, कांस्टेबल धीरज सिंह, कांस्टेबल सोनू गोड़, कांस्टेबल पिंटू पटले और कांस्टेबल आदर्श यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *