लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पांच औद्योगिक क्लस्टर बनेंगे। इसमें पांच तरह के उद्योग स्थापित होंगे। उद्योगों की स्थापना से युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री रविवार को निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित कुवांसी बड़ाडांड गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। करीब आधा घण्टे विलंब से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद वट वृक्ष की पूजा कर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद वन मंत्री दारा सिंह ने कहा कि इस बार एक दिन में 30 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने सभा के बाद अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा की। इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेश पासी, विधायक गण देवमणि द्विवेदी, सूर्यभान सिंह, सीताराम वर्मा, राजेश गौतम, जिलाध्यक्ष राजेश गौतम, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसपी विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ अतुल वत्स समेत एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।