लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आठ फ्यूल स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के चयन के लिए स्वीकृति दे दी गई। इसके अतिरिक्त कई अहम निर्णय भी लिए गए। गौरतलब है कि सरकारी व निजी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से ‘कंपनी ओंड, कंपनी ऑपरेटेड (कोको)’ पद्धति पर फ्यूल स्टेशन स्थापित करने के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के लिए निविदा अभिलेख मूल्यांकन समिति ने पहले ही अनुमोदित कर दिए थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है। इसी के तहत अंबेडकरनगर और आजमगढ़ में आरओडब्ल्यू के अतिरक्ति रैंप आदि के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए बोर्ड से स्वीकृति प्रदान कर अनुमोदन दिया गया है। बैठक में बताया गया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना में भूमि उपलब्ध कराने के लिए भू-स्वामियों से सहमति और अधिग्रहण के माध्यम से कार्यवाही कराई गई है। आजमगढ़ में अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए निदेशक मंडल ने अनुमोदन दिया।