गाजीपुर। सपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि मन्नू सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा जमानिया के कई खराब सड़कों का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्र के दिलदारनगर-चित्रकोनी मार्ग, बारा-भतौरा-मगरखाई मार्ग, दिलदारनगर पावर हाउस रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग सहित जमानिया विधानसभा के अन्य कई संपर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील मिला। गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ नजर आया।
पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि बीजेपी के वर्तमान जनप्रतिनिधि सकड़ों का गड्ढा भरने की जगह अपनी जेब भरने काम कर रहे हैं। उन्हें जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में कोई नया काम स्वीकृत नहीं कराया है, जबकि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के कार्यकाल के अधूरे कार्यों की भी देख-रेख नहीं कर पाए। पूर्व मंत्री द्वारा ऐतिहासिक रोड बिहार को जोड़ने वाला टीबी रोड बनवाया गया, जबकि वर्तमान जनप्रतिनिधि टीबी रोड की साइड कच्ची पटरिया भी नहीं बनवा सकी। श्री सिंह ने कहा कि अगर इन सभी सड़कों को जल्द से जल्द मरम्मत नहीं कराया गया तो सपा कार्यकर्ता संबंधित विभागीय अधिकारियों का घेराव करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा उपाध्यक्ष अबु बकर खां, मीडिया प्रभारी मोहित गुप्ता, तौकीर खां, रिशु यादव, राजेश खरवार आदि शामिल रहे।