बचपन से चिपकी हुई हाथ की दो अंगुलियों को रेलवे चिकित्सकों ने किया अलग

प्रयागराज। रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के अथक प्रयास से एक जटिल सर्जरी की गई है। यहां सर्जरी विभाग ने एक बच्चे की हाथ की दो अंगुली जो बचपन से चिपकी हुई थी, उसे अलग करने में कामयाबी हासिल की है। चिकित्सकों के इस कार्य की रेलवे प्रशासन ने भी सराहना की है। दरअसल रेलवे में स्टेशन मास्टर अफजल अहमद के पुत्र रेयान के दाहिने हाथ की कनिष्ठ अंगुली दूसरी अंगुली से जुड़ी हुई थी। तय हुआ कि रेयान का ऑपरेशन प्रयागराज के केंद्रीय चिकित्सालय में करवाया जाएगा। न्यूरो सर्जन की सलाह के बाद 12 जुलाई को डाक्टर संजय कुमार, द्वारा रेयान का सफलता पूर्वक आपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन द्वारा दोनो अंगुलियों को एक दुसरे से अलग किया गया। ऑपरेशन जटिल था, इसलिए उसमें दो घंटे का वक्त लगा। अब उसकी अंगुली पूर्णत: सामान्य हो चुकी है। रेयान के परिजनों ने सफल ऑपरेशन और अंगुली के सामान्य होने पर रेलवे के चिकित्सकों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *