ग़ाज़ीपुर। जनपद गाजीपुर इन दिनों गंगा का कहर लगातार जारी है। और मौजूदा समय में गंगा के बढ़ते पानी का असर मुहम्मदाबाद तहसील के कई गांव में देखने को मिल रहा है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी कहीं ना कहीं बढ़ जाती है। इसी जिम्मेदारी के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद की पूरी टीम बाढ़ प्रभावित इलाके शेरपुर बसाऊ का पूरा, छानवे, शिवराय का पूरा एवं सेमरा में पूरी चिकित्सा की टीम के साथ पहुंचकर लोगों की जरूरत के अनुसार दवा वितरण एवं मरीजों को देखने का काम किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष राय ने बताया कि शेरपुर सहित कई गांव में गंगा का पानी आने के बाद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह के निर्देश पर देने का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में ग्रामीणों में ओआरएस पेरासिटामाल टेबलेट, एंटी फंगल क्रीम एवं दवा, साबुन एवं अन्य आवश्यक दवाओं का कुल 450 पुरुष व महिलाओं के साथ ही बच्चों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वितरण किया गया। इस दौरान सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं अपने आसपास स्वच्छता रखने एवं हाथ धोने, खुले में भोजन ना करने ,ताजा भोजन करने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को बताया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर इसकी सूचना दें। नियत स्थान पर बुलाकर पीड़ित मरीज को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएं इस मौके पर बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि उनके स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक इंजेक्शन उपलब्ध है। इस मौके पर फार्मासिस्ट विक्रम देव दयाल, एलटी चंदन, राम भजन, आदर्श कुमार बीएचडब्ल्यू के साथ ही स्थानीय एएनएम एवं आशा वर्कर मौजूद रही।