वाराणसी। कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे ने रविवार को बाबा दरबार की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों से बातचीत की। बाबा दरबार रूट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देशित किया। इसके पूर्व अपर पुलिस आयुक्त ने दशाश्वमेध थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में गंदगी और अव्यवस्थाओं पर काफी नाराजगी जताई। अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे दोपहर बाद थाना पहुंचे तो भारी गंदगी देख थाना प्रभारी पर बिफर पड़े। जगह-जगह गंदगी और अव्यवस्थित सामानों के रखरखाव पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के कार्यालय सहित महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रति आने वाली शिकायतों को संवेदनशीलता और गंभीरता से निस्तारित किया जाए। पीड़ित महिलाओं से बाद में फीडबैक भी लिया जाए कि समस्या का समाधान हुआ या नहीं। स्वतंत्रता दिवस के लिए अलर्ट रहने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया। थाने से निरीक्षण के बाद अपर पुलिस आयुक्त ने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया।