लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बारिश से पहले संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण को लेकर पुख्ता रणनीति बनाएं। सभी अस्पतालों में दवा से लेकर अन्य संसाधन का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी अभियान जारी रखा जाए। वह उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर हर कदम पर सावधानी बरतनी जरूरी है। ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति को प्रभावी ढंग से जारी रखें। बारिश में इंसेफेलाइटिस, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के प्रकोप की आशंका रहती है। इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति बनाएं। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग निरंतर जारी रखें। उन्होंने बारिश के समय पेयजल की शुद्धता बनाए रखने की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि सीएचसी-पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों के सुदृढ़ीकरण कार्य जल्द पूरा कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को वायरल बुखार से बचाने के लिए मेडिकल किट तैयार की जा रही है। निगरानी समितियां 15 जून से इसे गांव-गांव में बांटेंगी। इसकी निरंतर निगरानी करनी होगी। कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे अभियान को जारी रखा जाए। लक्षण वाले मरीजों की तत्काल जांच कराएं।