वाराणसी। वाराणसी कैंट स्टेशन सहित उत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर आज से बिना प्लेटफार्म टिकट के आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उत्तर रेलवे की तरफ से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रविवार देर रात आदेश जारी किया गया है। जिसे अब आम लोग स्टेशनों के टिकट काउंटर से 30 रुपए में ले सकेंगे। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी और अनलॉक में स्टेशनों पर बढ़ रहे यात्रियों और आम लोगों के दबाव को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट लागू किया गया है। स्टेशनों के टिकट काउंटर पर लोग 30 रुपए में प्लेटफार्म टिकट ले सकेंगे। एडीआरएम रवि चतुर्वेदी ने बताया कि एक सप्ताह से यात्रियों और आम लोगों की संख्या से स्टेशनों पर दबाव बढ़ रहे थे जिसे देखते हुए रविवार देर रात प्लेटफॉर्म टिकट के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इससे स्टेशनों पर बेवजह भीड़ नही होगी। बता दें कि कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में ढील के साथ रेलवे ने भी ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करना शुरू कर दी है। गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं।