वाराणसी। कोरोना काल में बीएचयू अस्पताल की ओपीडी बंद होने से परेशान दांतों की बीमारी वाले मरीजों के लिए लिए राहत भरी खबर है। अब वह घर बैठे दंत चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श ले सकेंगे। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ऑनलाइन ओपीडी सेवा की शुरूआत की गई है लेकिन आने वाले दिनों में इसे बढ़ाया भी जा सकता है। परामर्श के बाद जरूरत पड़ने पर डॉक्टर मरीजों को संकाय बुलाकर जांच भी करेंगे। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही बंद चल रही बीएचयू की ओपीडी कब शुरू होगी, अभी इस पर फैसला नहीं हो सका है। इस बीच दंत चिकित्सा संकाय की ओर से शुरू की जाने वाली ऑनलाइन ओपीडी सेवा का मरीजों को लाभ मिलेगा। मरीज भी मोबाइल या वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीधे डॉक्टरों से अपनी दांत की बीमारियों के बारे में परामर्श और दवाइयों की जानकारी ले सकते हैं।