वाराणसी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने रोहनियां स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। बारी-बारी से गाजीपुर, जौनपुर एवं वाराणसी जिला एवं महानगर की बैठक को संबोधित कर रहे हैं। बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं महापौर शामिल हैं। काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह देर शाम पं दीनदयाल नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पहले बाबतपुर हवाई अड्डे पर राधामोहन सिंह के स्वागत के लिए कई भाजपा नेता पहुंचे थे।