मऊ। मऊ-आजमगढ़ वाया शाहगंज रेल लाइन पर बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी। मऊ से आजमगढ़ के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि आजमगढ़ से शाहगंज के बीच का कार्य प्रगति पर है। कार्य पूरा होने के बाद सीआरएस के निरीक्षण तथा ट्रायल के बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में कई वर्षों से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का इंतजार कर रहे जनपदवासियों का सपना पूरा होगा। मऊ-शाहगंज रेलखंड पर 100 किमी रूट पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में मऊ से आजमगढ़ के बीच 43 किमी रूट पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। आजमगढ़ से शाहगंज के बीच 53 किमी रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य तेजी से जारी है। जिसके दो माह यानी सितंबर माह तक पूरा होने की संभावना रेलवे अधिकारी जता रहे हैं। विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण के दौरान सौ की रफ्तार से इलेक्ट्रिक लोको इंजन दौड़ाकर स्पीड ट्रायल किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि मऊ से आजमगढ़ रूट के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है, शेष कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सीआरएस के निरीक्षण के बाद इस रूट पर भी इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा।