लखनऊ। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने अलीगंज के नए हनुमान मंदिर व मनकामेश्वर मंदिर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। दोनों मंदिरों में पीएसी जवानों की तैनाती की गई है। वहीं मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी ने खतरा जताते हुए प्रदेश के गृह सचिव व पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कराने और गनर की मांग की है। अलीगंज के नए हनुमान मंदिर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है। वहीं, धमकी के पत्र को लेकर छानबीन कर रही क्राइम ब्रांच को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। जांच जारी है। रविवार को दोनों मंदिरों में पीएसी की तैनाती कर दी गई। मनकामेश्वर मंदिर में सड़क पर बैरियर लगाकर कुछ जवानों की तैनाती के साथ ही गेट पर भी पीएसी के जवान मुस्तैद हैं। यहां गेट पर दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर पहले से ही लगे हैं। महंत देव्या गिरी का कहना है कि अराजक तत्व आए दिन मंदिर के सेवादारों को धमकाते हैं। उन्हें भी कई बार फोन पर धमकी व व्हाट्सएप पर धमकी के मेसेज मिल चुके हैं। वर्ष 2010 में भी महंत देव्या गिरी को फोन व पत्र के माध्यम से धमकी मिली थी। कुछ समय पहले उन्हें एक सरकारी गनर दिया था। मगर 20 जून 2021 को बिना कोई कारण बताए गनर वापस ले लिया गया। महंत देव्या गिरी ने रविवार को प्रदेश के गृह सचिव व पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के साथ ही अपने लिए एक गनर प्रदान करने की मांग की है। अलीगंज नए हनुमान मंदिर की कमेटी के पदाधिकारियों ने रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर मुलाकात के लिए समय मांगा है। पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री से वार्ता करके मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की जाएगी। हालांकि रविवार को मंदिर में पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।