गोरखपुर। गोरखपुर में मतदाता सूची में लिंगानुपात के मुताबिक आधी आबादी (महिलाओं) की भागीदारी कम होने पर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने संजीदगी दिखाई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के निर्देश के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह ने इस अनुपात को सही करने के लिए एक से 10 जुलाई तक महाभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान मतदाता सूची को दुरुस्त किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिया गया है कि महाभियान के दौरान वह लोगों को पत्नी, बहू और बेटियों को वोटर बनाने के लिए जागरूक करें। लोगों से अपील की गई है कि वह वोटर लिस्ट जांच लें। यदि उसमें उनके घर की महिलाओं के नाम नहीं हैं तो उसे जुड़वा लें। बता दें कि जिले की जनगणना के अनुसार महिला लिंगानुपात 1000 पर 940 का है, जबकि वर्तमान विधानसभा मतदाता सूची का अनुपात 821 ही है। इस अभियान के दौरान इस अनुपात को सही किया जाना है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता बनने के लिए बीएलओ को तलाशने या उनके पीछे घूमने की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे स्मार्ट फोन के जरिए नेशनल वोटर सर्विस (एनवीएस) पोर्टल पर जाकर ओटीपी की मदद से लॉगिन और यूजर आईडी बना सकता है। इसके बाद वह वोटर बनने के साथ ही मतदाता सूची की खामियों को भी दुरुस्त करने के लिए आवेदन कर सकता है। पूर्व में वोटर बनने के लिए ऑनलाइन सर्विस के बारे में तमाम शिकायतें आईं थीं, जिन्हें अब दुरुस्त कर दिया गया है। साथ ही इसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है। जो भी आवेदन करेगा 10 जुलाई तक निस्तारण कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय और तहसील कार्यालयों में मतदाता आवेदनपत्र जमा किया जा सकता है।