गाजीपुर। शहर गाजीपुर के पीरनगर स्थित मोहल्ला पांडेय कॉलोनी की बदहाल सड़कों को लेकर अधिशासी अभियंता (जल निगम) को पत्रक दिया गया। जिसमें अधिशासी अभियंता से पत्र के माध्यम से बदहाल सड़कों की मरम्मत करने के लिए निवेदन किया गया, ताकि आवागमन सुगम हो सके। हालांकि पूरा मामला यह है कि नगर पालिका व जल निगम की लापरवाही से शहर के आम नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जलनिगम द्वारा बिछाई गई सीवर लाइन का आधा अधूरा कार्य शहर के नागरिकों की समस्या को बढ़ावा दे रहा है और आवागमन को पूर्णता प्रभावित कर रहा है। इसी बीच एक वाक्यांश यह भी देखने को मिला कि शहर के एक नागरिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवा सपा नेता अभिनव सिंह एवं जिम्मेदार लोगों से इस समस्या के निवारण के लिए अपील की। जिस को संज्ञान में लेते हुए युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने अगले ही दिन मोहल्ला वासियों के साथ अधिशासी अभियंता (जल निगम) से मिलने पहुंच गए और उन्हें इस समस्या का निवारण जल्द से जल्द करने को कहा। युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि यदि जल्द से जल्द आवागमन सुगम नहीं होता है तो हम मोहल्लावासियों के साथ विधिक कार्यवाही हेतु बाध्य होंगे। इसी बीच मोहल्ला निवासी डॉक्टर सत्य भानु शास्त्री जी ने कहा कि इस आधे अधूरे निर्माण के कारण बारिश के समय यह सड़कें कीचड़ युक्त हो जा रही है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
इस मौके पर प्रियांश शर्मा, विभु त्रिपाठी, राहुल पांडेय तथा अन्य मोहल्ला वासी मौजूद रहे।