कानपुर। राज्यों और जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब आम लोग भी आसानी से जान सकेंगे। आईआईटी के वैज्ञानिकों ने इसके लिए वेबसाइट https://covid19-forecast.org तैयार की है। यह वेबसाइट उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, बरेली समेत 15 जिलों में मौसम की तरह कोरोना का हाल भी बताएगी। मसलन कब संक्रमण बढ़ेगा, कब से राहत मिलनी शुरू होगी, अभी संक्रमण की स्थिति क्या है आदि। आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. राजेश रंजन व प्रो. महेंद्र वर्मा ने देश के सभी प्रदेशों की जिलेवार रिपोर्ट तैयार की है। इसी रिपोर्ट के आधार पर संक्रमण का पूर्वानुमान और वर्तमान स्थिति ग्राफ के जरिये वेबसाइट में दिखाई गई है। फिलहाल जुलाई तक का पूर्वानुमान वेबसाइट में बताया गया है। ऐसे में लोग संक्रमण बढ़ने से पहले ही सचेत हो सकेंगे। प्रो. महेंद्र वर्मा में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक निकल चुका है। साथ ही टीपीआर (100 टेस्ट में कितने पॉजिटिव केस) आठ मई को 23 फीसदी के उच्च स्तर से घटकर 12 फीसदी पर आ गए थे। ग्राफ के अनुसार मृत्यु दर अभी 1.7 फीसदी है जो जल्द ही कम हो जाएगी। बाकी सब जगह तो पीक आ चुका है लेकिन पश्चिम बंगाल, ओडिशा व सभी पूर्वोत्तर राज्यों में पीक आना बाकी है। वेबसाइट में एक मार्च से अभी तक संक्रमण की स्थिति, मौतों की संख्या आदि की भी जानकारी दी गई है।