लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सोमवार को झमाझम बरसात जारी रही। वहीं लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में मानसून का इंतजार और 48 घंटे के लिए बढ़ गया है। हालांकि प्री मानसूनी बारिश ने लखनऊ समेत कई इलाकों को भिगोया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र केनिदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, बहुत तेजी से राज्य के पूर्वी इलाके में मानसून ने प्रवेश किया था, तेजी के बाद थोड़ा सा धीमापन स्वाभाविक है। यही वजह है कि लखनऊ आने में इसे अभी और 48 घंटे लग सकते हैं।