गाजीपुर। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए नवागत यातायात प्रभारी गंभीर हैं। शायद यही कारण है कि वह प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को यातायात नियमों को बताने का कार्य कर रहे हैं। पांच दिन के चेकिंग अभियान में उनके द्वारा विभिन्न अनियमितताओं में सैकड़ों लोगो का चालान काटते हुए उनसे हजारों का जुर्माना जमा कराया गया। यातायात प्रभारी चेकिंग के दौरान लोगों को हेलमेट लगाने के साथ ही मास्क लगाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ प्रतिदिन नगर के लंका, रौजा, विशेश्वरगंज, भुटहियाटाड़ आदि स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट के बाइक और बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चालकों सहित अन्य तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का जी रही है। खासकर हेलमेट और मास्क न लगाने वालों को यातायात प्रभारी की फटकार सुनने के साथ ही कार्रवाई झेलनी पड़ रही है। चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी लोगों को हेलमेट लगाने के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की जा रही है। यातायात प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाकर लोगों यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया कि पिछले पांच दिनों में बिना हेलमेट बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाने, बाइक पर तीन सवारी चलने के साथ ही अन्य अनियमितताओं में कुल 29 लोगों का चालान किया गया। 36 हजार का जुर्माना काटा गया। बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। चेकिंग टीम में संतोष शुक्ला, विरेंद्र कुमार, बालकृष्ण मौर्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी शामिल है।