यूपीपीएससी सहायक अभियंता के 281 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुआ आवेदन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) सहायक अभियंता (एई) के 281 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इनमें 271 पद विभिन्न विभागों में सामान्य चयन और 10 पद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में विशेष चयन के हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 के तहत सहायक अभियंता के पदों परभर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई है। आयोग ने विज्ञापन में परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी है। लिखित परीक्षा 750 अंकों की होगी। इसमें 375-375 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्रपत्र होंगे। पहले प्रश्रपत्र में सामान्य हिंदी के तीन-तीन अंकों के 25 सवाल यानी कुल 75 अंकों के प्रश्र होंगे, जबकि विषयों से संबंधित तीन-तीन अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।वहीं, दूसरे प्रश्रपत्र में सामान्य अध्ययन के तीन-तीन अंकों के 25 सवाल और विषयों से संबंधित तीन-तीन अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। दोनों प्रश्रपत्रों की परीक्षा अवधि ढाई-ढाई घंटे की होगी। इसके अलावा 100 अंक इंटरव्यू के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस प्रकार पूरी परीक्षा 850 अंकों की होगी। हिंदी का पाठ्यक्रम इस प्रकार बनाया जाएगा, जिससे उम्मीदवार की हिंदी भाषा की समझ और शब्दों के कुशल प्रयोग की जांच हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *