यूपी आईटीआई में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

लखनऊ। वे युवा उम्मीदवार जो काफी लंबे समय से यूपी-आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे उन सभी युवाओं की अब प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो चुकी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने साल 2021 में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत कर दी है। इसके लिए 4 अगस्त से आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है जोकि 28 अगस्त की अंतिम तारीख तक जारी रहेगी। इस प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपी-आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। इसके अलावा अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो आज ही सफलता के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे फ्री-कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स परीक्षा की पक्की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं। अगर आप भी आईटीआई करके तकनीकी रूप से दक्ष होकर सरकारी या प्राइवेट कंपनी में आकर्षक वेतन वाली नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसे सभी युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार आईटीआई में डिप्लोमा कर लेना चाहिए। इसके लिए आठवीं के बाद से ही अलग-अलग ट्रेड में एडमिशन लिया जा सकता है। कुछ अन्य ट्रेड में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं और बारहवीं भी मांगी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *