वाराणसी। कोरोना संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों की परीक्षाएं तो नहीं हुई, लेकिन पिछले प्रदर्शन में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में कमाल कर दिया है। इस बार जिले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में कुल 103940 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था, जिसमें से करीब 97 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। पहले से तय तिथि के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद परिणाम जारी हुआ तो हर कोई अपने-अपने परिणाम जानने में लग गया। उधर विद्यालयों में भी छात्रों के अनुक्रमांक के अनुसार उनके प्रदर्शन को जानने में प्रधानाचार्य और शिक्षक परेशान रहे। हालांकि कठिन परिस्थतियों के बाद भी छात्रों के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें विद्यालय के साथ ही घर-परिवार से भी बधाईयां मिली है। किसी ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किया तो किसी को परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक मिले। इसके अलावा बहुत से छात्रों को 60 या फिर उससे भी कम नंबर से संतोष करना पड़ा।