यूपी में होने वाली भर्तियों में निम्न आधार पर होगा अभ्यर्थियों का चयन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58189 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गई है। गौरतलब है कि राज्य में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58189 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां 1 साल के लिए संविदा पर होंगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी चिंता है कि इन भर्तियों में उनका चयन किस आधार पर किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 2 अगस्त से 17 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं और 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच परिणाम निकालने का ऐलान किया है। साथ ही अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और बेहतर तैयारी के लिए आपको तुरंत सफलता के फ्री कोर्स को सब्सक्राइब कर लेना चाहिए। पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58189 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के चयन के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन उनके दसवीं तथा बारहवीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के दसवीं और बारहवीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा और उसी आधार पर अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के इन 58189 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। दरअसल अभ्यर्थी सिर्फ उसी पंचायत के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहाँ के वो निवासी होंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को तय फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्ट कर संबंधित ग्राम पंचायत या जिला विकास कार्यालय या जिला पंचायती राज कार्यालय में जमा करना होगा।इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए और अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *