लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में 32 फीसदी लोगों को कोरोना टीकेकी पहली डोज मिल चुकी है जबकि, 5.9 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर टीकों की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध भी किया है। स्वास्थ्य मंत्री विधान परिषद में सपा सदस्य शतरुद्र प्रकाश के सवाल का जवाब दे रहे थे। शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के दिए आंकड़े का मतलब है कि यूपी में मात्र डेढ़ करोड़ लोगों को दोनों डोज लगी हैं। क्या भारत सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है? यह भी बताया जाए कि यूपी सरकार ने कितनी वैक्सीन मांगी और इसके सापेक्ष कितनी मिली। सपा के शशांक यादव ने कहा कि दोनों टीके देने का राष्ट्रीय औसत 9.3 प्रतिशत से हम करीब आधे पर हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सप्ताह में एक दिन सिर्फ दूसरी डोज ही लगाई जा रही है। अगर केंद्र से हमें 10 करोड़ वैक्सीन मिल जाए तो हम उसे भी लगाने की स्थिति में हैं। लेकिन, उत्पादन सीमित है। नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी राज्यों को निश्चित अनुपात में टीका आपूर्ति का कोटा तय है। सितंबर में आपूर्ति बढ़ने वाली है। इस पर शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि उनके सवाल का जवाब नहीं आया है। उनकी मांग पर अधिष्ठाता नरेश उत्तम ने यह प्रश्न, प्रश्न संदर्भ समिति को भेज दिया गया। साथ ही निर्देश दिए कि जनसंख्या के अनुपात में ज्यादा आपूर्ति की केंद्र से मांग करें।