बरेली। बहनों को बसों में मारामारी का सामना न करना पड़े, इसलिए रोडवेज ने रक्षाबंधन पर दोगुनी बसेें चलाने की योजना बनाई है। डिपो स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वर्कशॉप में काफी समय से खराब खड़ी बसों की मरम्मत कर उन्हें चलने लायक स्थिति में लाया जा रहा है।
रक्षाबंधन पर कई सालों से रोडवेज बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देता है, इस कारण बसों में काफी ज्यादा भीड़ रहती है और यात्रियों को बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया रक्षाबंधन के दौरान इस बार पूरी क्षमता से शत-प्रतिशत बसें चलाने के लिए रोडवेज वर्कशॉप में तैयारियां शुरू हो गई हैं। जो बसें मरम्मत की कमी से काफी समय से खड़ी हुई थीं, उनकी खामियां दूर कर उन्हें चलने योग्य बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया रक्षाबंधन पर पूरे सप्ताह बसों का विशेष तौर पर संचालन किया जाएगा। मुफ्त यात्रा के संबंध में अब तक निर्देश नहीं मिले हैं। आदेश आते ही ईटीएम मशीनों में जीरो मूल्य के टिकट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।