मिर्जापुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। राज्यपाल वाराणसी से सड़क मार्ग से विंध्याचल पहुंचे। राज्यपाल ने पत्नी के साथ मां का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने कहा कि वह हर नवरात्र में मां का दर्शन करने आते हैं लेकिन इधर करीब सवा साल से कोरोना संक्रमण को देखते हुए वह नहीं आ सके। अब मां को लगा कि यह उचित समय है तो उन्होंने बुलाया और मैं उनके दर्शन के लिए आया हूं। विंध्य कॉरिडोर के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हैं। विंध्य कॉरिडोर में आने वाले प्रत्येक दर्शनार्थी को बहुत सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों की सलाह व परामर्श के बाद जो निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य है। इससे विंध्य क्षेत्र का विकास होगा। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व अन्य लोग मौजूद रहे।