अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र रविवार को राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पहले रामलला के दर्शन किए फिर निरीक्षण का कार्य किया। बता दें कि वे दो दिनों तक अयोध्या में रहकर मंदिर निर्माण की प्रगति व भावी योजनाओं पर मंथन करेंगें। रविवार व सोमवार को होने वाली मंदिर निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित एलएंडटी, टाटा व बालाजी कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर मौजूद रहेंगे।
राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक सर्किट हाउस में प्रारंभ होगी। बैठक में मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर अब तक हुए कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे साथ ही भावी योजनाओं पर मंथन भी किया जाएगा। बैठक में निधि समर्पण अभियान को लेकर चल रहे ऑडिट, नींव भराई की लेयर निर्माण की प्रगति सहित आगे की योजनाओं पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की जाएगी। बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद गिरि, राममंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञ व इंजीनियर शामिल होंगे।