रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती कीमत में जल्द मिलेगा ठंडा पानी

गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही यात्रियों को एक बार फिर पांच रूपये में एक लीटर ठंडा पानी (मिनरल वाटर) मिलेगा। अब वाटर वेंडिंग मशीनों को खुद रेलवे अपने नियंत्रण में चलवाएगी। यह अभी तक आईआरसीटीसी के माध्यम से एजेंसी चला रही थी। नई मशीनों को भी लगाने की तैयारी चल रही है। दरअसल लखनऊ मंडल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने वर्ष 2015 में 44 वाटर वेंडिंग मशीनें लगवाईं। इसमें गोरखपुर जंक्शन पर 16, लखनऊ में आठ सहित अन्य बड़े स्टेशनों पर मशीनें लगीं। इसके तहत यात्रियों को सस्ते दर पर ठंडा मिनरल वाटर मिल रहा था, जिसे यात्रियों ने खूब पसंद किया। लेकिन कोरोना काल में ट्रेनों के संचलन बंद होने के साथ ही यह व्यवस्था भी खत्म हो गई। बाद में लाइसेंस शुल्क और बिजली बिल बकाया रहने के चलते आईआरसीटीसी ने एजेंसी का ठेका निरस्त कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *