गोरखपुर। रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट से प्रीपेड टैक्सी चलाई जाएगी। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में बुधवार को यह फैसला लिया गया। यह भी तय हुआ कि एलपीजी व पेट्रोल से संचालित होने वाले ऑटो में सीएनजी रेट्रो फिटमेंट लगाया जाएगा। बैठक में की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण के कारण पेट्रोल व एलपीजी से संचालित होने वाले ऑटो पर रोक लगी है। लेकिन, इससे कई लोगों का रोजगार जुड़ा है। ऐसे में अन्य महानगरों की तर्ज पर एलपीजी एवं पेट्रोल से चलने वाले ऑटो रिक्शा में सीएनजी रेट्रो फिटमेंट लगाए जाने के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया जाए। बैठक में एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन से प्रीपेड टैक्सी के संचालन को लेकर चर्चा की गई। जिसके बाद मंडलायुक्त ने इन दोनों जगहों से प्रीपेड टैक्सी के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने निर्देश दिया कि इसको लेकर रेलवे और एयरपोर्ट के अधिकारी बैठक करें। उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा को देखते हुए प्रीपेड टैक्सी में जीपीएस को वरियता दी जाए। ऑटो यूनियन की मांग पर मंडलायुक्त ने आगामी बैठक में पेट्रोल एवं एलपीजी से संचालित ऑटो रिक्शा की आयु सात वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष किए जाने के संबंध में प्राधिकरण से प्रस्ताव जारी करने के लिए निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने शहर में संचालित होने वाले स्टेज कैरिज व सिटी बस के विराम स्थल को लेकर परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं परिवहन निगम की संयुक्त समिति बनाने के निर्देश दिए। बैठक में ट्रक एसोसिएशन द्वारा नो एंट्री में वाहनों का प्रवेश का मुद्दा उठाया गया है, जिस पर मंडलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में नो एंट्री में वाहनों का प्रवेश न कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, उप परिवहन आयुक्त अशोक कुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी अनीत सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह के साथ ही यातायात विभाग, परिवहन निगम, बस, ट्रक एवं ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।