वाराणसी। वाराणसी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान लागू होगा। वीडीए बोर्ड की बैठक में सोमवार को सिटी डेवलपमेंट प्लान को हरी झंडी मिल गई। कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सात अहम प्रस्तावों को रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। सिटी डेवलपमेंट प्लान से वीडीए अलग-अलग 20 क्षेत्रों की कार्ययोजना बनाकर उसे आकार देगा। इसके लिए अगले माह टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि सिटी डेवलपमेंट प्लान से 20 मेगा प्रोजेक्ट बनेंगे। इसमें पर्यटन, सीवरेज, ड्रेनेज, सोलर एनर्जी, स्मार्ट रोड डेवलपमेंट, अर्बन मोबिलिटी एंड ट्रांसपोर्ट, ग्रीन फिल्ड टाउनशिप, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अर्बन हेरिटेज डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में काम होगा। इन क्षेत्रों के लिए बेहतर प्रोजेक्ट बनेंगे जिसके लिए कंसलटेंट का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्टों के जरिए काशी का स्मार्ट ढंग से चतुर्दिक विकास होगा। बैठक में नौ तालाब-कुंडों के लिए बढ़े हुए बजट का प्रस्ताव भी रखा गया। कुछ नए कार्यों के जुट जाने से अब छह करोड़ अतिरिक्त खर्च इन तालाब-कुंडों पर होगा।