विधायक अलका राय ने वितरित किया नि:शुल्क राशन

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गुरुवार को अन्न महोत्सव के मौके पर वर्चुवल सम्बोधन के बाद क्षेत्र के शेरपुर, कुंडेसर, अमरूपुर आदि गांवों में सरकार की ओर से आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुहम्मदाबाद एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कुंडेसर में कोटेदार श्रीनरायण राय के यहां आयोजित कार्यक्रम में विधायक अलका राय ने पात्रों को थैला युक्त नि:शुल्क राशन वितरित किया। इस मौके उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना की मार झेल रहे गरीबों को पीएम मोदी ने नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा गांव, गरीब एवं किसान हितों को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है। इसी कड़ी में आज पूरे देश में गरीबों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराकर मानवीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की मार से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो गई है। लोगों को मजबूरन रोजगार छोड़ना पड़ा। ऐसे में उन्हें रोजी-रोटी के लाले पड़ गए थे। ऐसे कठिन दौर में केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने आम गरीबों को रोजगार एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराकर साबित किया कि सरकार गरीबों के साथ पूरी तरह से खड़ी है। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस महोत्सव योजना के तहत शासन की ओर से जिले के पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय 638633 लाभार्थियों को बैग में खाद्यान्न उपलब्ध कराया है गया। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की नियुक्ति की जा रही है, जिन्हें छ: हजार रूपए मानदेय दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि गावों के आरक्षण के क्रम में 18 से 40 पात्र व्यक्ति अपना आवेदन दें सकते हैं। इस अवसर पर सतीश राय, पियूष राय, ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू, देवेंद्र सिंह, अजय राय, महेंद्र कुमार, अंकित राय, अजित राय झब्बू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *