गाजीपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अन्न उत्सव का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस अवसर पर शासन के निर्देश पर सरकारी सस्ते गल्ले उचित मूल्य की दुकान रजदेपुर गाजीपुर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के वरिष्ठ नेता गुलाम कादिर राईनी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में देश का गरीब तबक़ा आर्थिक समस्या से जूझ रहा था। स्वयं सामान्य परिवार में जन्में और गरीबों की पीड़ा को एकदम करीब से जानने वालें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विपदा के समय में पिछले डेढ़ सालों से लगभग नि:शुल्क अन्न वितरण का कार्य पुरे देश में कर रहें है। जिसमें जनपद के भी लाखों लाभार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है। नगर पालिका गाजीपुर के सभासद कुंवर बहादुर सिंह काकू ने गांव, गरीब, किसान, पिछड़े और शोषित समाज की चिंता करने वाले अतिसंवेदनशील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन मिलना सबका परम् शौभाग्य है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के कुशल दिशानिर्देश में देश और प्रदेश विकास के स्वर्णिम काल की ओर अग्रसर हैं। भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करतें कहा कि जब पूरा देश इस वैश्विक महामारी से जूझ कर इससे बचने का उपाय कर ढूंढ रहा था, तब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के महान वैज्ञानिकों ने इससे बचाव के लिए वैक्सीन को इजाद कर लिया। पूरा विश्व मोदी के नेतृत्व क्षमता का लोहा मानकर आशा की निगाहों से टकटकी लगाये देख रहा था। यह मोदी जी की अपने देश और देशवासियों के प्रति कर्तव्य और स्नेह का परिणाम था कि उन्होंने पहली प्राथमिकता देशवासियों को दी।
जहां पूरे विश्व में भुगतान कर वैक्सीन लगाई जा रही थी, वहीं इस विकट परिस्थिति को समझते राशन के साथ-साथ पूरे देश के लिए नि:शुल्क वैक्सिनेशन की घोषणा की। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअली प्रसारण का कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात पात्र लाभार्थियों को अन्न का वितरण शासन द्वारा प्रदत्त झोले में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद नफीस अहमद, हयात मोहम्मद नंन्हे, वकील राईनी, राजकुमार गुप्ता, शिवम गुप्ता, शिबलु राईनी सहित सैकड़ों की संख्या में पात्र लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन आयोजक और कोटेदार मंसूर राईनी बाबू ने किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज जनपद के सभी सरकारी राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव 2021 के बर्चुवल शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बर्चुवल सम्बोधन के सुनने की व्यवस्था की गई। जहाँ राशन कोटेदार द्वारा लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन का वितरण किया गया तथा भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने सरकार के नीतियों तथा उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष एवं प्रसन्नता के साथ सरकार के कार्यों के प्रति कृतज्ञता का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर गाजीपुर सदर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय एवं जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने सकरताली, मोहांव, महराजगंज, अगस्ता, मुड़वल, फतेहउल्लाहपुर और तलवल के राशन कोटे की दुकान पर पहुंच कर लोगों से मिले। जिला कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता महाराजगंज मे राशन वितरण मे भाग लिया। जहाँ आगनबाड़ी सुपरवाइजर तारा सिह भी उपस्थित रही।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दीपावली तक नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम मे विधानसभा जंगीपुर के बधुपुर, भैरोपुर, बल्लीपुर, बन्तरा, माधवपुर मिश्रवलिया में कार्यकर्ता साथियो व ग्राम वासियो के साथ योगेश सिंह भाग लिए।