विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को देखते हुए सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। विशेष सचिव शासन ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि 20 अगस्त को कोई परीक्षा न कराई जाए। इसलिए 20 अगस्त को प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं को टाल दिया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि 20 अगस्त को प्रस्तावित बीबीए, बीसीए, एमबीए, पीडीबीएम, बीईकॉम, पीजीडीसीए, पीजीडीसीपी, पीजीडीसीए एंड ओएम, डीलिब, एमएससी (सीएस) की परीक्षाएं 23 अगस्त को और बीएससी होम साइंस व एमएससी होम साइंस की परीक्षा 26 अगस्त को कराई जाएंगी। परीक्षाओं का समय पूर्वाह्न 11:30 से 01:00 बजे तक रहेगा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध मथुरा के 128 में से 24 कॉलेज ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों का प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेजों में आधारभूत सुविधाएं न होने पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई विधानसभा सदस्य की शिकायत पर कराई गई जांच के बाद की गई है। वहीं, 31 कॉलेज ऐसे हैं, जिनको कमियां पूरा करने के लिए 23 अगस्त तक का समय दिया गया है। प्रभारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विधानसभा सदस्य पूरन प्रकाश की शिकायत पर मथुरा के सभी कॉलेजों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जांच विश्वविद्यालय की ओर से समितियां बनाकर कराई गई। कुलपति, कुलसचिव और उच्च शिक्षा अधिकारी की ओर से समितियां बनाई गई थीं। जांच रिपोर्ट को कार्य परिषद में रखा गया। 29 जनवरी 2021 को रिपोर्ट शासन और विधानसभा में भेजी गई। इसके अनुसार 24 कॉलेजों की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *