आगरा। ताजपूर्वी गेट स्टेशन से फतेहाबाद स्टेशन तक 3.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक 16 महीने में तैयार हो जाएगा। यहां आठ महीने से निर्माण हो रहा है। बुधवार को पहला पिलर कैप ताजपूर्वी गेट स्टेशन के अंतिम छोर (डैड एंड) पर क्रेन की मदद से रखा गया। दो पिलर कैप के बीच में 28-28 मीटर लंबे दो समानांतर यू-गर्डर रखे जाएंगे। जिनके ऊपर एलिवेटेड ट्रैक बिछेगा। यह काम दिसंबर 2022 तक पूरा करने का दावा उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशेन (यूपीएमआरसी) ने किया है। पहले चरण में आगरा में छह मेट्रो स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर प्रस्तावित है। जिसकी लागत करीब 272 करोड़ होगी। फतेहाबाद रोड पर फिलहाल तीन एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन निर्माणाधीन हैं। टीडीआई मॉल के सामने ताज पूर्वी गेट स्टेशन के अंतिम छोर पर बुधवार को पहला पिलर कैप रखते ही यूपीएमआरसी ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। आगरा मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरिवंद राय ने बताया कि कुल 78 पिलर खड़े हो चुके हैं। कुल 104 पिलर पर कैप रखे जाएंगे। जिनके ऊपर दो सामानांतर यू गर्डर रखे जाएंगे। एक यू गर्डर अप लाइन व दूसरा डाउन लाइन के लिए होगा। उन्होंने बताया कि आठ यू गर्डर बमरौली कटारा कास्टिंग यार्ड में कास्ट हो गए हैं। 65 टन वजनी एक पिलर कैप को कास्टिंग यार्ड से ट्रेलर की मदद से प्रस्तावित स्थल पर लाया गया। जहां उसे 400 टन क्षमता की मोबाइल क्रेन की मदद से 15 मीटर ऊंचे पिलर के ऊपर रखा गया है। 10 मीटर चौड़े व तीन मीटर लंबे कुल 104 पिलर कैप रखे जाएंगे, जिनके ऊपर ट्रैक बिछेगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने दावा किया है कि दिसंबर 2022 तक 3.2 किमी एलिवेटेड सेक्शन में यू गर्डर व ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। करीब 16 महीने में तीन स्टेशन का एलिवेटेड ट्रैक तैयार होगा। एलिवेटेड सेक्शन में कुल 685 पाइल खोदाई होनी है। 565 पाइल खोदी जा चुकी हैं। जिनमें 171 पाइल की कैपिंग हो चुकी है। बाकी अब पिलर की कैपिंग शुरू हो गई है।