शिक्षक भर्ती के लिए रोस्टर पर आज लगेगी मुहर

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इविवि प्रशासन इसके लिए नए रोस्टर रोस्टर और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। इविवि में चार अगस्त को होने वाली एकेडमिक कौंसिल की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही कौंसिल की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाने हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 863 पद हैं और इनमें से 598 पद रिक्त पड़े हुए हैं। केवल 265 पदों पर ही शिक्षक कार्यरत हैं। कोविड के कारण सत्र भी काफी पिछड़ चुका है और ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती सत्र को समय से पूरा करना है। यह तभी हो सकता है, जब शिक्षकों के रिक्त पदों को भर दिया जाए। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से विश्वविद्यालय अब अतिथि प्रवक्ताओं के भरोसे चल रहा है। इविवि प्रशासन की प्राथमिकता अब शिक्षक भर्ती है और इस दिशा में काम भी शुरू किया जा चुका है। बुधवार को प्रस्तावित एकेडमिक कौंसिल की बैठक में नए रोस्टर और स्क्रीनिंग क्राइटेरिया पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के एजेंडा में इस बिंदु को शामिल किया गया है। आरक्षण रोस्टर और स्क्रीनिंग क्राइटेरिया तय होने के बाद कार्य परिषद की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी और फिर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही जिन शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री अवार्ड की गई है, बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *