श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर खादी-हैंडलूम सिल्क की पोशाक पहनेंगे रामलला

वाराणसी। श्रीराम मंदिर शिलान्यास की पहली वर्षगांठ को भव्य बनाने के लिए विविध आयोजन किए जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में रामलला के लिए विशेष परिधान तैयार की गई है। यह परिधाम अयोध्या में शिलान्यास की पहली वर्षगांठ पर प्रभु को अर्पित किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को प्रभु श्रीराम पीले रंग का खादी व हैंडलूम सिल्क की पोशाक पहनेंगे। भगवान राम के लिए डिजाइनर मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में काशी के बुनकर बिलाल अहमद ने भगवान राम की पोशाक तैयार की है। मनीष ने बताया कि भगवान के लिए दिन के हिसाब से वस्त्र तैयार कराए गए हैं। सोमवार को भगवान सफेद वस्त्र, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी वस्त्र धारण करते हैं। मनीष ने कहा कि यह हर सनातनधर्मी के लिए बेहद खास दिन है। हमारा सौभाग्य है कि हमको भगवान के वस्त्र तैयार करने का यह सुअवसर मिला है। दरअसल रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 को शिला पूजन किया था। पांच को ही अयोध्या में संतों का जमावड़ा होगा। हर कोई मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को अपनी श्रद्धा अर्पित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *