लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को उन 65,000 से अधिक छात्रों के परिणाम घोषित किए, जिन्हें आरएल (परिणाम बाद में) श्रेणी में रखा गया था। ऐसे उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले 30 जुलाई, 2021 को घोषित सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम में, कुल 65,184 छात्र अपना रिजल्ट नहीं जान पाए थे, क्योंकि उनके परिणाम तब तैयार होने की प्रक्रिया में थे। बोर्ड ने कहा था कि यह परिणाम 05 अगस्त, 2021 तक घोषित किए जाएंगे। लेकिन बोर्ड ने तीन अगस्त की देर शाम ही ऐसे सभी उम्मीदवारों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का स्कूल वार परिणाम जानने के लिए लिंक भी एक्टिव कर दिया है। गौरतलब है कि सीबीएसई ने 30 जुलाई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए। बोर्ड ने इस साल 99.37 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया जो पिछले साल के उत्तीर्ण प्रतिशत से काफी अधिक है। लड़कियों ने इस साल लड़कों से 0.54 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का परिणाम 99.67 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.13 फीसदी रहा है।