वाराणसी। वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया। प्रो. त्रिपाठी श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (नई दिल्ली) में सर्वदर्शन विभाग में प्रोफेसर हैं। कुलाधिपति के पत्र के मुताबिक, प्रो त्रिपाठी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक होगा। गौरतलब है कि संस्कृत विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल का तीन वर्षों का कार्यकाल 23 मई को पूरा हो गया। अध्यापकों का मानना था कि प्रो. शुक्ल का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ सकता है। प्रो. शुक्ल की जगह लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया था।