लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर हैकरों का जाल किस कदर फैला है, इसकी एक बानगी बसपा सुप्रीमो की वेबसाइट हैक होने के बाद पता चला। मायावती की ऑफिशियल वेबसाइट सुश्री मायावती डॉट इन हैक हो गई। इस वेबसाइट का लिंक मायावती के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मौजूद है। साइबर क्राइम की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। कई बार सुरक्षा एजेंसियों की वेबसाइट हैक होने के सामने आते हैं, लेकिन किसी नेता की वेबसाइट हैक किए जाने की खबर कम ही आती है। ऐसे में बसपा सुप्रीमो की वेबसाइट हैक होना, चर्चा का विषय बन गया है। 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर वाले ट्विटर अकाउंट पर सुश्री मायावती डॉट इन के नाम से हैक हुई वेबसाइट का लिंक मौजूद है, लेकिन इस लिंक को क्लिक करने पर कुमुद रंजन नाम के व्यक्ति का टि्वटर अकाउंट खुल रहा है।