वाराणसी। वाराणसी जिले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीबाजार इन दिनों चर्चा में है। इस केंद्र को जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोद लेने वाले हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय और शासन की ओर से इस फैसले के बाद अब स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। बीते दिन जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सीएम योगी के गोद लिए सीएचसी हाथी बाजार और चोलापुर सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने हाथी बाजार सीएचसी में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट निर्माण समेत अन्य सभी कार्यों को 30 जून तक पूरा कराने का निर्देश दिया। चोलापुर सीएचसी में गंदगी देखकर भड़के डीएम ने वहां के प्रभारी को फटकार लगाते हुए दो दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबी सिंह के साथ जिलाधिकारी सेवापुरी विकास खंड के हाथी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस सीएचसी को मुख्यमंत्री ने गोद लिया है। डीएम ने कहा कि सीएम की यह पहल एक उदाहरण है। जिले के सभी मंत्रियों और विधायकों को भी एक-एक सीएचसी-पीएचसी गोद लेना चाहिए। स्वास्थ्य केंद्रों को मेडिकल सुविधा से लैस करने के लिए भवन मरम्मत, निर्माण, इलाज के लिए जरूरी उपकरण, जनरेटर आदि का खर्च विधायक अपनी निधि से व्यय करेंगे। डीएम ने सीएचसी पर 30 बेड के नए भवन निर्माण की कार्ययोजना, भवन का नक्शा देखा। कार्यदायी संस्था राज्य निर्माण सहकारी संघ के अभियंता से बातचीत की। इसके बाद परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। सभी निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कराने का निर्देश दिया। अस्पताल के विभिन्न वार्डों, वैक्सीनेशन, मैटर्निटी वार्ड और लैब का भी उन्होंने निरीक्षण किया।