गोरखपुर। शानदार लोकेशन और बहुमंजिली इमारत की वजह से शुरू से चर्चा में रही गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय परियोजना लेक व्यू के आवंटियों का इंतजार खत्म हो गया है। प्राधिकरण का दावा है कि परियोजना का निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। अब आवंटी इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जल्द ही उन्हें कब्जा भी दे दिया जाएगा। जीडीए की आवासीय परियोजनाओं में आठ तल की यह पहली सबसे ऊंची इमारत वाली परियोजना है। इस परियोजना के तहत 168 थ्री बीएचके और 24 टू-बीएचके यानी 192 फ्लैट हैं। सभी का आवंटन हो चुका है। आवासों के लिए पंजीकरण वर्ष 2017 में शुरू हुआ था। दो साल में इसका निर्माण कार्य पूरा करना था मगर कोरोना की वजह से काम की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी। रामगढ़ताल के पास चिड़ियाघर स्थित लोहिया फेज-2 के लिए भी जीडीए ने रजिस्ट्री शुरू कर दी है। इस परियोजना के तहत 382 फ्लैट हैं। जीडीए सचिव राम सिंह गौतम ने बताया कि लेक व्यू के 192 और लोहिया फेज दो के 382 भवनों के लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवंटी अब अपने भवनों की रजिस्ट्री करा सकते हैं। दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य भी तकरीबन पूरा हो चुका है। रजिस्ट्री कराने के साथ ही जल्द ही संबंधित आवंटियों को जीडीए कब्जा भी दे देगा।