लखनऊ। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इससे दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब कू पर अपना अकाउंट बना लिया है साथ ही अब इस पर पोस्ट भी करने लगे हैं। बता दें कि कू भारत में ही बनी है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियम कानून उस पर लागू होते हैं। कू पर अपनी पहली पोस्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा की लहरों पर तैरते मिले बक्से में बंद बच्ची व उसे बचाने वाले नाविक पर की। मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि गाजीपुर में मां गंगा की लहरों पर तैरते संदूक में रखी नवजात बालिका गंगा की जीवन रक्षा करने वाले नाविक ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। नाविक को आभार स्वरूप सभी पात्र सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने इस बच्ची को गोद ले लिया है। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही अन्य नेता भी भारत में बनी माइक्रोब्लॉंगिंग साइट पर अपना अकाउंट बनाएंगे।