कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में 10 से 15 दिन में मिलने वाला माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक ही दिन में मिल जाएगा। वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को दोबारा नहीं आना होगा। यह बात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने प्रशासनिक भवन के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को बार-बार यहां आने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सभी अंक तालिकाओं को विवि के खर्च पर छात्र-छात्राओं के घर भेजें। कुलपति ने काउंटर पर खड़े दूसरे जिलों के छात्रों को देख नाराजगी जताई और तुरंत माइग्रेशन देने की बात कही। प्रशासनिक भवन में गंदगी देख कहा कि ऐसा करने वाले पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि सभी फॉर्म, बिल के फार्मेट ऑनलाइन किए जाएं। पुराने रिकार्ड जल्द से जल्द डिजिटलाइज्ड किए जाएं। निरीक्षण में रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, डीन प्रशासन प्रो. सुधांशु पांडिया, एसएल पाल, ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ. विवेक सचान, विनय कुमार व मनीष द्विवेदी मौजूद रहे।